एमडीएच के मालिक Dharampal Gulati का निधन, इस प्रकार बने थे मसालों के बादशाह

इंटरनेट डेस्क। किसी ने सोचा भी नहीं होगा पांचवीं फेल एक व्यक्ति आगे चलकर मसाला व्यापार के कारण दुनिया में अपनी बादशाहत साबित कर लेगा। एमडीएच मसालों के मालिक धर्मपाल गुलाटी ऐसा ही करने में सफल हुए हैं। धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है।
धर्मपाल गुलाटी का पिछले तीन सप्ताह से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। हार्ट अटैक के कारण आज सुबह 5.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। धर्मपाल गुलाटी ने अपने दम पर एमडीएच को बड़ा ब्रांड बनाया। यहीं नहीं इसको लोकप्रिय बनाने के लिए इसका विज्ञापन भी उन्होंने खुद ही किया था।
27 मार्च 1923 को सियालकोट में जन्में धर्मपाल गुलाटी की कंपनी एमडीएच 60 से भी अधिक प्रकार के मसाले निर्मित करती है और उसका देश-विदेश में निर्यात करती है। पांचवीं में फेल होने के बाद उन्होंने कई प्रकार के कार्य किए। अन्त में उन्होंने मसाले का काम करने का विचार किया।
इसके बाद उन्होंने बाजार से मसाले पिसवाने प्रारम्भ किए। बाद में मसाला पिसने वाले द्वारा मिलावट करने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने वर्ष 1959 में दिल्ली में खुद मसाला पिसने की फैक्ट्री लगाई। इसके बाद उन्होंने मसाला व्यापार में अपनी बादशाहत साबित की। आज देश के लगभग हर घर में एमडीएच का मसाल मिल जाएगा।