Bollywood
इस कारण Akshay Kumar ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

इंटरने डेस्क। अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी बादशाहत साबित कर चुके अक्षय कुमार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
खबरों के अनुसार, बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई दौरे पर आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी आगामी फिल्म राम सेतु को लेकर चर्चा की। अक्षय कुमार ने शहर के ट्राइडेंट होटल में मुख्यमंत्री योगी से यह मुलाकात की। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की यह फिल्म राम सेतु पुल पर आधारित बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ का आज उत्तरप्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी पर चर्चा के लिए बॉलीवुड फिल्मकारों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने का कार्यक्रम भी है। इस प्रतिनिधिमंडल में सुभाष घई, बोनी कपूर, राजकुमार संतोषी सहित कई दिग्गज फिल्मकार शामिल होंगे।