अब इतनी बढ़ गई है Gold-Silver की कीमत

इंटरनेट डेस्क। देश में फैले कोरोना संक्रमण के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज एक बार फिर से इन दोनों ही धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के डाटा के अनुसार, आज दिल्ली में सोने की कीमत 675 रुपए बढ़ गई। इस कारण इस कीमती धातु का भाव 48,169 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
बताया जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में आए उछाल के कारण ही घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई है।
पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 47,494 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
वहीं, चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में 1280 रुए प्रति किग्रा का इजाफा हुआ है। इससे चांदी की कीमत 62,496 रुपए प्रति किग्रा हो गई है। पिछले सत्र में चांदी की कीमत 61,216 रुपए प्रति किग्रा थी। गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही अच्छी खबरों का सोने-चांदी की कीमतों पर भी प्रभाव पड़ रहा है।