पाकिस्तान टीम के तीन और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

इंटरनेट डेस्क। कोरोना संक्रमण के कारण अब पाकिस्तान टीम के न्यूजीलैंड दौरे पर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड सरकार की चेतावनी के बाद पाकिस्तान टीम के तीन और खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम में कोरोना पॉजिटिव खिलाडिय़ों की कुल संख्या 10 हो गई है।
इससेे पहले पाक खिलाडिय़ों के क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने के बाद न्यूजीलैंड सरकार ने मेहमान टीम को वापस भेजने की आखिरी चेतावनी दी थी।
पाकिस्तान के तीन खिलाडिय़ों की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अभी भी एक कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है। टीम में फैले कोरोना संक्रमण के कारण अभी पाकिस्तान टीम क्वारंटीन हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर 18 दिसंबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।