Gold price: दिसम्बर के पहले दिन सोने की कीमतों में आई इतनी तेजी

इंटरनेट डेस्क। कोरोना महामारी के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से कोरोना वैक्सीन आने की संभावना के कारण सोने की कीमतों में आ रही गिरावट का दौर आज थम गया है।
दिसंबर के पहले दिन मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इसी कारण दिसंबर डिलीवरी वाला सोना आज 402 रुपए की तेजी के साथ 48194 रुपए पर खुला। पिछले सत्र में इस सोने का भाव 47792 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इससे पहले कोरोना वैक्सीन आने की संभावना के बीच सोमवार को अन्तरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में चार वर्षां में सबसे बड़ी मासिक गिरावट देखी गई।
स्पॉट गोल्ड के दाम में 1.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह 17.66.26 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। इस माह सोने के दामों में लगभग छह प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस प्रकार नवंबर 2016 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट देखने को मिली है।