
इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। सोमवार को एक बार फिर से देश में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले एक दिन में भारत में 31 हजार 118 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
हालांकि राहत की बात ये है कि 24 घंटे में 41 हजार 985 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के कारण देश में 482 की मौत हुई। भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 94 लाख 62 हजार 810 हो गई है।
जबकि 88 लाख 89 हजार 585 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। अब तक 1, 37, 621 मरीज इस कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 4, 35, 603 मरीजों का अभी भी देश में इलाज चल रहा है। विश्व में कोरोना के एक्टिव केस के मामले में भारत सातवें स्थान पर है। जबकि संक्रमितों की कुल संख्या के मामले में दूसरे नम्बर पर है। पहले स्थान पर अमेरिका है।