PNB सहित पांच PPI पर RBI ने लगाया जुर्माना, यह है वजह

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB), सोडेक्सो (Sodexo)और फोनपे (Phonepe) समेत 6 इकाइयों पर नियामकीय दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर 5.78 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने सोडेक्सो पर सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है जबकि पीएनबी (PNB) और क्विक सिलवर सोल्यूशंस (Quick Silver Solutions) पर 1-1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
फोनपे (PhonePe) पर 1.39 करोड़ रुपये तथा मुत्थूट व्हीकल एंड एसेट फाइनेंस (Muthoot Vehicle and Asset Finance) पर 34.55 लाख रुपये तथा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भुगतान और निपटान प्रणाली कानून, 2007 की धारा 30 के तहत इन इकाइयों पर नियामकीय दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर ये जुर्माना लगाया है। पीएनबी को छोड़कर शेष पांचों गैर-बैंक प्रीपेड भुगतान उत्पाद (पीपीआई) जारी करने वाली इकाइयां हैं।