कमजोर मांग से रिफाइंड सोयातेल वायदा कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली।हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों ने अपने जमा सौदों के आकार को कम किया जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में रिफाइंड सोयातेल की कीमत 11.6 रुपये की गिरावट के साथ 1,०67.5 रुपये प्रति 1० किलोग्राम रह गई।
एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोयातेल के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 11.6 रुपये अथवा 1.०7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,०67.5 रुपये प्रति 1० किलोग्राम रह गई जिसमें 56,45० लॉट के लिए कारोबार हुआ।
रिफाइंड सोयातेल के जनवरी 2०21 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 11.7 रुपये अथवा 1.०9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,०6०.7 रुपये प्रति 1० किलोग्राम रह गई जिसमें 9,29० लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कारोबारियों द्बारा अपने सौदों की कटान करने के कारण मुख्यत: रिफाइंड सोयातेल की कीमतों में गिरावट आई।(एजेंसी)