business
Gold-Silver Price: अब सोने की कीमत में आ गई इतनी गिरावट

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वैक्सीन की उम्मीद के चलते इन दिनों सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन इन दोनों ही धातुओं की कीमतें कम हुई है।
एमसीएक्स पर सोना वायदा कीमत में 0.21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इससे सोना का भाव गिरकर 48,485 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि चांदी वायदा कीमतों में भी 0.16 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इससे चांदी का भाव 59,460 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गया है। पिछले सत्र में सोने की वायदा कीमत में 900 रुपए की गिरावट आई थी। जबकि चांदी की कीमत भी 1600 कम हुई थी।
बाजार के रूख को देखते हुए आगामी समय में सोने-चांदी की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। यह शादी के सीजन में सोना-चांदी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी बात है।