सस्ता हुआ Gold, शादी के लिए खरीदने का है अच्छा मौका

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार लोगों के बीच जग रही उम्मीदों के बीच सोना-चांदी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर से इन दोनों ही धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है।
सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इसके तहत आज 10 ग्राम सोने की कीमत गिरकर 48,185 रुपए हो गई है। वहीं एक किग्रा चांदी के दाम भी 60 हजार रुपए के नीचे आ गए है।
गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 48,600 रुपए प्रति दस ग्राम थी। इसी साल अगस्त में सोने की कीमत 56,200 रुपए हो गई थी। अब सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
शादी के सीजन में सोना खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। अब लोग शादी के लिए सस्ता सोना खरीद सकते हैं। वहीं कोरोना वैक्सीन की खबरों के बीच चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।