Bollywood
सनी देओल अब अपने बेटे को लेकर एक और फिल्म बनाएंगे

इंटरनेट डेस्क। अभिनय के दम पर बॉलीवुड में विशेष पहचान बना चुके सनी देओल अब अपने बेटे को लेकर एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, सनी देओल अब जो फिल्म बनाने जा रहे हैं उसमें उनके बेटे करण देओल के साथ ही भाई बॉबी देओल भी होंगे।
बताया जा रहा है कि सनी देओल इस फिल्म के लिए जिस स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे थे वह तलाश अब समाप्त हो गई है। जल्द ही बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अपनी इस फिल्म के बारे में घोषणा करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ही करेंगे।
गौरतलब है कि सनी देओल इससे पहले अपने बेटे करण देओल को लेकर पल पल दिल के पास फिल्म बना चुके हैं। हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर चुके सनी देओल अब अपने बेटे को एक मौका और देना चाहते हैं।