KBC 12: शिक्षिका बनी शो की तीसरी करोड़पति

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का टीवी शो ;कौन बनेगा करोड़पति लगातार लोकप्रियता हासिल करता जा रहा है। इस शो के माध्यम से कई लोगों की किस्मत बदल चुकी है।
;कौन बनेगा करोड़पति 12 को भी लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। इस शो को अब तक तीन करोड़पति मिल चुके हैं। बुधवार को शो की तीसरी करोड़पति एक शिक्षिका के रूप में मिली। छत्तीसगढ़ की अनुपा दास शो की तीसरी करोड़पति बनी।
नुपा ने 1 करोड़ रुपए की राशि जीत ली थी, लेकिन उन्हें सात करोड़ के सवाल पर क्विट करना पड़ा। अनुपा दास सात करोड़ के 16वें सवाल के जवाब को लेकर श्योर नहीं थी। इसी कारण उन्होंने क्विट करना ही बेहतर समझा।
अमिताभ ने अनुपा दास से 16वां सवाल पूछा था कि रियाज पूनावाला और शौकत दुकानवाला ने वनडे अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में किस टीम का प्रतिनिधित्व किया है? इसका जवाब संयुक्त अरब अमीरात था।