कबीरधाम के ग्राम पंचायत रौचन के पंचो और सरपंच प्रतिनिधि ने कांग्रेस की सदस्यता ली

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ शासन की किसान हितैषी नीतियोें एवं मंत्री मोहम्मद अकबर की कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत रौचन, विकासखंड बोड़ला, जिला कबीरधाम के पंचों एवं सरपंच प्रतिनिधि ने वन मंत्री के शंकर नगर रायपुर स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में ग्राम पंचायत रौचन के सरपंच प्रतिनिधि रमेश पटेल एवं पंचगण लेकेश साहू, भागीरथी साहू, जोगी पटेल, अनेश साहू, हिरालाल साहू, सिरझू साहू, बाबूलाल साहू, एवं हिरालाल साहू को विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया।
इस अवसर पर कन्हैया अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा, भगवान सिंह पटेल, अध्यक्ष, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी, स.लोहारा, गब्बर भाई, सचिव, जिला कांग्रेस कमेटी, कवर्धा, मनहरण श्रीवास, अध्यक्ष प्रतिनिधि, नगर पंचायत स.लोहारा, महेन्द्र श्रीवास, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, नगर पंचायत स.लोहारा, अजय यादव, एवं जागृत दास मानिकपुरी उपस्थित रहे।