दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह करोड़ के पार पहुंची

इंटरनेट डेस्क। दुनिया में कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यह लगातार बढ़ता ही जा रही है। हालांकि अब कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में उम्मीद की किरण दिखने लगी है।
इसी बीच दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या छह करोड़ के पार पहुंच चुकी है। जबकि यह वायरस दुनिया में लगभग 14.21 लाख लोगों की जान ले चुका है। ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 6,03,46,970 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 14,20,721 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
इस वायरस का सबसे ज्यादा कहर दुनिया की महाशक्ति अमेरिका में ही देखने को मिला है। यहा पर अब तक 1,27,72,721 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। जबकि 2,62,177 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। भारत की बात की जाए तो यहां पर पिछले एक दिन में 44,489 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 92.66 लाख के पार पहुंच गई।