national
केन्द्र सरकार 1 दिसम्बर से करने जा रही है ऐसा, इन्हें मिलेगा लाभ

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की सहायता के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत उसने पीएम किसान योजना प्रारम्भ की है। केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत सालाना तीन किश्त में छह हजार रुपए दिए जाते हैं। सरकार द्वारा अभी तक किसानों को छह किश्त भेजी जा चुकी हैं।
अब मोदी सरकार इस स्कीम के तहत किसानों के खाते में फिर 2000 रुपए भेजने की तैयारी कर रही है। छह दिनों बाद से किसानों के खाते में प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि स्कीम की सातवीं किश्त आनी प्रारम्भ हो जाएगी। यानी ये किश्त किसानों को 1 दिसंबर से खाते में मिलना शुरू हो जाएगी। इसके बाद से किसान अपने खाते में इस स्कीम की राशि को देख सकते हैं।
केन्द्र सरकार लगभग दो साल में 11.17 करोड़ किसानों को सीधे 95 करोड़ रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता दे चुकी है।