City
एमजी रोड व्यापारी संघ ने चैम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल को दिया समर्थन

एमजी रोड व्यापारी संघ के साथ सौजन्य मुलाकात
रायपुर. आज को एम जी रोड में नेहा एंटरप्राइज में एम जी रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र तलरेजा एवम एमजी रोड के पदाधिकारियों के साथ व्यापारी एकता पैनल की और से छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड के आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भाई योगेश अग्रवाल के साथ पूरी टीम ने मुलाकात की. इस अवसर पर एमजी रोड व्यापारी संघ ने आगामी चैम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की.
बैठक में मुरली अजवानी, श्याम माहेश्वरी, हरि राम तलरेजा, अरविंद जैन, ललित जयसिंग, महेंद्र तलरेजा, विकास सिपानी, अशोक छाबड़ा, राजेश वासवानी, निकेश बरडिया, संजय क़ानूगा, अमरदास खट्टर, किशोर खूबचंदानी, राजेंद्र सोमानी, विनोद पाहवा मौजूद थे.