कबीरधाम के सरपंच – पंचो ने ली कांग्रेस की सदस्यता

मंत्री अकबर के कराया कांग्रेस प्रवेश
रायपुर। ग्राम पंचायत दरिया, विकासखंड बोड़ला कबीरधाम के सरपंच एवं पंचों ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष निवास कार्यालय में उपस्थित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कबीरधाम के सरपंच एवं पंचों ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की किसान हितैषी नीतियोें एवं मंत्री मोहम्मद अकबर की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस प्रवेश किया है।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में ग्राम पंचायत दरिया के सरपंच लीला बाई तुरकर, सरपंच पति बिजेन्द्र तुरकर, ग्राम पंचायत दलदली के सरपंच हिरामणी ग्वाला एवं अन्य पंचगण हंसराम ध्रुुर्वे, तारासिंह टेकाम, रेमन सिंह टेकाम, सुक्कुल सिंह बैगा, सोनझर बैगा, दिलीप बैगा, मती सुनती बाई, मती भारती बाई, डाॅ. संतोष धु्रर्वे, कवर्धा, मती चमेली बाई मण्डावी, ग्राम चंदनी लोहारा, ब्लाॅक अध्यक्ष, आदिवासी समाज, मती चन्दा बाई, ब्लाॅक उपाध्यक्ष, आदिवासी समाज एवं मती सैगौना बाई, चंदैनी लोहारा को विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया इस अवसर पर प्रभाती मरकाम, अध्यक्ष, रेंगाखार ब्लाॅक कांग्रेस, गजराज सिंह टेकाम, महामंत्री, नेकलाल मेरावी, पूर्व सरंपच, ग्राम पंचायत दरिया एवं मोहन लाल बैगा उपस्थित रहे।