Bollywood: सोनू सूद ने इस मामले में अब अक्षय कुमार और शाहरूख खान को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की सहायता करने के कारण विशेष रूप से सोशल मीडिया में सुर्खियां हासिल की। सोनू सूद के इस कार्य के लिए तो उन्हें रियल हीरो कहा जाने लगा।
इसी कारण उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। खबरों की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर पॉप्युलौरिटी के मामले में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और किंग खान शाहरूख खान को भी पीछे छोड़ दिया है।
एक सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अक्टूबर के महीने में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पॉप्युलौरिटी के मामले में चौथे नंबर रहे हैं। राजनीतिज्ञों, बिजनेसमैन और फिल्मी स्टार्स जैसे कई सेलेब्रिटीज के ट्विटर इंगेजमेंट का डेटा एकत्रित करने वाली इस साइट के अनुसार, पॉप्युलौरिटी की लिस्ट में सूद ने चौथे नंबर पर कब्जा कर अक्षय और शाहरुख को पीछे छोड़ दिया है।