Bollywood: हाईकोर्ट ने इस मामले में कंगना रनौत को दी बड़ी राहत

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्रियों में शुमार कंगना रनौत को मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस अभिनेत्री को सांप्रदायिक ट्वीट के आरोप मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अंतरिम सुरक्षा दे दी है।
अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुकी कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सोमवार को उच्च न्यायालय में अपने खिलाफ मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी को रद्द करने को लेकर याचिका दायर की थी। उनके खिलाफ ये प्राथमिकी सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के माध्यम से समाज में नफरत और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि कंगना रनौत अपनी पोस्ट के कारण सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर कई मामलों में अपने विचार प्रकट करती रहती हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।