अभिनेता आशीष रॉय का लम्बी बीमारी के बाद निधन

इंटरनेट डेस्क। टेलीविजन की दुनिया के जाने माने अभिनेता आशीष रॉय का आज लम्बी बीमारी के कारण 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। खबरों के अनुसार ससुराल सिमर का फेम आशीष रॉय का निधन किड्नी फैल होने से हुआ है।
अभिनेता आशीष आर्थिक परेशानी के कारण ठीक से अपना इलाज नहीं करवा पाए थे। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से सहायता की अपील भी की थी। इस अभिनेता के निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।
अभिनेता आशीष रॉय ससुराल सिमर का के अलावा बनेगी अपनी बात, ब्योमकेश बख्शी, यस बॉस, बा बहू और बेबी, मेरे अंगने में जैसे दर्जनों टीवी शोज में अपनी अभिनय प्रतिभा की छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग भी की है। टीवी के इस स्टार अभिनेता को दो बार लकवा के स्ट्रोक आ चुका था। बीते साल से ही वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे।