राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM Modi की बैठक, इस बात पर होगी चर्चा

इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव से केन्द्र सरकार भी चिंतित नजर आ रही है। देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी आज विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
खबरों के अनुसार, पीएम मोदी की इस बैठक में कोरोना वैक्सीन के वितरण के लिए अपनाई जाने वाली योजना को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए से होने वाली इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी हिस्सा लेंगी।
खबरों के अनुसार, आज पीएम मोदी कोरोना का सबसे ज्यादा कहर झेल रहे 8 राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, गुजरात, केरल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।