national
राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता की स्थिति कायम

नयी दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता की स्थिति निरतंर बनी हुई है और सोमवार को यह और खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 281 पर मापा गया।
राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र(एनसीआर) में गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद सहित अधिकतर स्थानों पर वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब रही।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इन इलाकों में सुबह के समय कोहरा रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है।(एजेंसी)