
अभिनता संजय दत्त ( 61) ने बुधवार को घोषणा की है कि वह कैंसर से लड़ाई में विजयी होकर खुश हैं। उन्होंने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। संजय ने अपनी इस जंग में साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद किया है। संजय दत्त ने ट्विटर पर एक नोट साझा करते हुए लिखा-‘आज आप सभी के साथ यह खबर साझा करते हुए मेरा हृदय कृतज्ञता से भर गया। धन्यवाद।
My heart is filled with gratitude as I share this news with all of you today. Thank you ???????? pic.twitter.com/81sGvWWpoe— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 21, 2020
61 वर्षीय अभिनेता संजय दत्त ने अपना बयान में लिखा-‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किलों से भरे थे, लेकिन कहते हैं कि बड़ी लड़ाइयों के लिए ईश्वर भी बहादुर सिपाही ही चुनता है। और आज, अपने बच्चों के जन्मदिन पर मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस लड़ाई में विजयी होकर काफी खुश हूं और अपने परिवार को कीमती तोहफे के तौर पर अपनी सेहत और अपना स्वास्थ्य दे रहा हूं। यह सब आपके अटूट विश्वास और समर्थन के बिना संभव नहीं था। विनम्र और आभारी।’