राहुल का इस्तीफा, वोरा होंगे अंतरिम अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ के नेता है मोतीलाल
नई दिल्ली(realtimes) लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को आधिकारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जानकारी के मुताबिक़ नए अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा अंतरिम अध्यक्ष हो सकते है।
राहुल ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की वह जिम्मेदारी लेते हैं और इसलिए वह कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे रहे हैं।
राहुल गांधी ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की चिट्ठी को सार्वजनिक किया है और इस्तीफा देने की बात का भी जिक्र किया है।
राहुल ने कहा, ‘पार्टी को आगे बिना देरी किए जल्द ही नए अध्यक्ष पर फैसला कर लेना चाहिए। मैं कहीं भी प्रक्रिया में नहीं हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना इस्तीफा पहले ही सौंप दिया है और मैं अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं। सीडब्ल्यूसी को जल्द से जल्द बैठक बुलाकर अगले कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति करनी चाहिए।’
वोरा हो सकते हैं अंतरिम अध्यक्ष
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोती लाल वोरा कांग्रेस के अंतिरम अध्यक्ष हो सकते हैं। गांधी परिवार के अत्यंत विश्वसनीय श्री वोरा देश के उन गिनेचुने कांग्रेस नेताओ में हैं जिन्होंने पार्टी के प्रति हमेशा वफादारी कायम रखी, हर हाल में उन्होंने पार्टी का साथ दिया है। 2019 लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल के इस्तीफे से उपजे कांग्रेस के लिए सबसे बड़े राजनीतिक संकट के बीच एक बार फिर उन पर पार्टी विश्वास जता रही है। श्री वोरा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैं। वे अविभाभाजित मप्र के मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। वतर्मान वे छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य हैं। कांग्रेस ने श्री वोरा को अंतरिम अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा अभी नहीं की है ।