सुबह हुई कोरोना ट्रू नॉट टेस्ट के सीरम की कमी, अरुण वोरा के हस्तक्षेप से शाम तक हुई दूर

दुर्ग। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने शहर में चल रहे सख्त लॉकडाउन के दूसरे दिन दोपहर में विधायक अरुण वोरा तक खबर आई कि शहर में कोरोना टेस्ट करने के लिए प्रयोग में लाए जा रहे ट्रू नॉट पद्धति के लिए आवश्यक सीरम की कमी हो गई। जिसके बाद तत्काल एक्शन में आते हुए उन्होंने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे से लेकर स्वास्थ्य सचिव तक चर्चा की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट में कहीं कोई कमी एवं लापरवाही नहीं होनी चाहिए जिसके लिए संसाधनों की उपलब्धता आवश्यक है। जब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निशानदेही नहीं होगी तब तक संक्रमण के फैलाव को रोकना आसान नहीं होगा।
विधायक की पहल के साथ ही कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जिले में हो रही कमी को दूर करने की विभागीय कवायद को पूरा करते हुए बेहद कम समय में ट्रू नॉट टेस्ट वापस शुरू करने लायक सभी संसाधन उपलब्ध कराए।
श्री वोरा ने कलेक्टर के कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों के अनुरूप दुर्ग जिला प्रशासन बेहतर काम कर रहा है। इस लॉकडाउन में मिल रहे जनसहयोग एवं चाक चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था से निश्चित रूप से दुर्ग में कोरोना नियंत्रण संभव हो सकेगा।