national
उप्र में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध थम नहीं रहे हैं: Mayawati

लखनऊ।बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये कहा कि सरकार की अनंत घोषणाओं और निर्देशों के बावजूद दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी नहीं आई है।
मायवती ने ट्वीट किया, ''यूपी सरकार की अनंत घोषणाओं व निर्देशों आदि के बावजूद दलितों व महिलाओं पर अन्याय-अत्याचार, बलात्कार व हत्या आदि की घटनायें नहीं रूक रही हैं तो इससे सरकार की नीयत पर सवाल उठना स्वाभाविक है। खासकर छात्राओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तो ऐसी कानून-व्यवस्था किस काम की?(एजेंसी)