बिग बॉस 14 में हिस्सा ले सकती हैं ये अभिनेत्रियां

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। अब दर्शकों को बिग बॉस के 14वें संस्करण का इंतजार है। लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 14 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस शो को दिलचस्प और रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोडऩा चाहते हैं।
बिग बॉस 14 के लिए निर्माता अब तक कई टेलीविजन और बॉलीवुड सितारों से इस शो में हिस्सा लेने के लिए संपर्क कर चुके हैं। इस शो में यमला पगला दीवाना 2, यंगिस्तान, ‘क्या सुपर कूल हैं हम जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अभिनेता नेहा शर्मा भी नजर आ सकती है।
खबरों के अनुसार, बिग बॉस 14 के निर्माताओं ने इस शो में भाग लेने के लिए नेहा शर्मा से संपर्क साधा है। बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने अभिनेत्री नेहा के साथ ही नागिन 4 की अभिनेत्री जैस्मीन भसीन से भी संपर्क किया गया है।
अब शो के प्रशंसक यही उम्मीद कर रहे हैं कि ये दोनों अभिनेत्रियां बिग बॉस के सीजन 14 में हिस्सा ले सकती हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा अभी अपने नए म्यूजिक वीडियो दिल को करार आया की शूटिंग में बिजी है। इसमें वह बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दिखाई देंगी।