जी अनमोल पर फिर दिखेगा सुशांत सिंह-अंकिता लोखंडे का ‘पवित्र रिश्ता’

मुंबई, (Realtimes) सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड जहां सदमे में है. वहीं इस मौके पर ज़ी अनमोल ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक बार फिर उनके सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ शुरू करने का फैसला किया है.
चैनल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके सबसे पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ का एक बार फिर प्रसारण करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि यह वही शो है जिसने सुशांत सिंह को घर घर पहचान दिलाई थी.
सुशांत ने इस शो में मानव देशमुख का रोल निभाया था, जिसके लिए इस एक्टर को खास तौर पर याद किया जाता है। ऐसे समय पर जब सारा देश उन्हें याद कर रहा है और लोग इस बेहतरीन कलाकार की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देखना चाहते हैं, तब चैनल ने दर्शकों को इस शो से दोबारा जोड़ने का प्रयास किया है।
‘पवित्र रिश्ता’ का पुनः प्रसारण इस एक्टर को एक भावभीनी श्रद्धांजलि होगी, जिसमें उनका टैलेंट देखकर सभी की पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। ‘पवित्र रिश्ता’ में मध्यमवर्गीय परिवारों के दो लोगों की एक खूबसूरत प्रेम कहानी बताई गई थी। जहां मानव देशमुख एक आम गैराज मैकेनिक और अपने परिवार का अकेला कमाने वाले व्यक्ति है, वहीं अर्चना करंजकर (अंकिता लोखंडे) एक सीधी-सादी मिडिल क्लास लड़की है, जो अपने परिवार को सबसे ऊपर रखती है।
यह शो असल में इन दोनों के बीच रिश्ते की पवित्रता दिखाता है। सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने इस शो में मानव और अर्चना का रोल निभाया था और उनके साथ सविता प्रभु, पराग त्यागी और उषा नाडकर्णी जैसे कलाकार भी सपोर्टिंग रोल्स में थे।
National NewsऔरChhattisgarh से जुड़ी अपडेट्स के लिए हमेंFacebook पर Like करें, Twitter पर Follow करेंऔरYoutube पर subscribe करें।