भाजपा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

रायपुर, (Realtimes) लद्दाख गालवानी घाटी में चीनी सैनिकों के हिसंक झड़प में शहीद हुए माँ भारती को अपने प्राण अर्पण करने वाले अमर वीर शहीदों को भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिले ने अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में भारतमाता चौक केनाल रोड शंकर नगर चौक एवं जयस्तंभ चौक में पुष्पचक्र, मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रायपुर सांसद सुनील सोनी,विधायक बृजमोहन अग्रवाल,राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी ,संजय श्रीवास्तव,मोतीलाल साहू,छगन मुंदड़ा, अशोक पांडे,सुभाष तिवारी,श्यामसुंदर अग्रवाल,जयंती पटेल,बजरंग खंडेलवाल,सत्यम दुआ,अकबर अली,मुकेश शर्मा,राजेश पांडे,शैलेन्द्री परघनिया,अनिल सोनकर,अनूप खेलकर,सरिता वर्मा,डॉक्टरसाहू,शालिक सिंग ठाकुर,बिंदु माहेश्वरी,विश्वदिनी पांडे, अनुराग अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
National NewsऔरChhattisgarh से जुड़ी अपडेट्स के लिए हमेंFacebook पर Like करें, Twitter पर Follow करेंऔरYoutube पर subscribe करें।