मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Sports

पाकिस्तान ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा, भारत को मिला आठ विकेट

India vs Pakistan Match Live: पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा
वरुण चक्रवर्ती ने फहीम अशरफ को आउट कर पाकिस्तान को आठवां झटका दिया। फहीम 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने इस तरह 97 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवा दिया है। 

India vs Pakistan Match Live: साहिबजादा फरहान पवेलियन लौटे
कुलदीप यादव ने दमदार गेंदबाजी जारी रखते हुए पाकिस्तान को सातवां झटका दिया। कुलदीप ने साहिबजादा फरहान को पवेलियन की राह दिखाई जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। फरहान 44 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने 83 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं। 

India vs Pakistan Match Live: कुलदीप को लगातार दूसरी सफलता
कुलदीप ने लगातार दूसरी गेंद पर विकेट हासिल किया और पाकिस्तान को छठा झटका दिया। कुलदीप ने पहले हसन नवाज को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर मोहम्मद नवाज को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। मोहम्मद नवाज खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान ने इस तरह 64 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया। 

India vs Pakistan Match Live: पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी
पाकिस्तान की आधी टीम महज 64 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने हसन नवाज को अक्षर के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। हसन सात गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। 

India vs Pakistan Match Live: सलमान आगा पवेलियन लौटे
अक्षर पटेल ने एक बार फिर भारत को सफलता दिलाई और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को पवेलियन की राह दिखाई। आगा खाता खोले बिना एलबीडब्ल्यू हुए थे, लेकिन स्टंप मिस होने के कारण उन्हें रिव्यू लेने पर जीवनदान मिल गया था। हालांकि, वह इसका फायदा नहीं उठा सके और तीन रन ही बना पाए। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने 49 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है। अक्षर का इस मैच का यह दूसरा विकेट है। 

India vs Pakistan Match Live: भारत को मिली तीसरी सफलता
अक्षर पटेल ने फखर जमां को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। फखर और साहिबजादा फरहान के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई। फखर जब खाता भी नहीं खोल सके तो बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए थे, लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया जिससे उन्हें जीवनदान मिला। हालांकि, फखर भारत के लिए परेशानी खड़ी करते उससे पहले ही अक्षर की गेंद पर आउट हो गए। फखर ने 15 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए। 

India vs Pakistan Match Live: फखर-साहिबजादा ने संभाला
शुरुआती झटके लगने के बाद फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। इन दोनों की बल्लेबाजी से पाकिस्तान ने पावरप्ले की समाप्ति तक दो विकेट पर 42 रन बनाए हैं। भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को दो झटके दिए, लेकिन फखर और साहिबजादा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर पारी को संभाला। 

IND vs PAK Asia Cup Live Score: भारत ने बनाया दबाव
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शुरुआती झटके देकर चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बना दिया है। भारत ने शुरुआत में पाकिस्तान के दो विकेट चटकाए। बुमराह ने फखर जमां को एलबीडब्ल्यू किया, लेकिन रिव्यू में वह नॉटआउट करार दिए गए। पाकिस्तान ने तीन ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 20 रन बनाए हैं। 

IND vs PAK Asia Cup Live Score: भारत को दूसरी सफलता
भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए हैं। पहले हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को आउट किया और अब जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पवेलियन की राह दिखाई। हारिस पांच गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हो गए हैं। पाकिस्तान ने इस तरह छह रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर साहिबजादा फरहान के साथ फखर जमां मौजूद हैं। 

IND vs PAK Asia Cup Live Score: पाकिस्तान को लगा पहला झटका
हार्दिक पांड्या ने पहले ही ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका दिया है। हार्दिक ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहली गेंद वाइड फेंकी, लेकिन अगली ही गेंद पर सैम अयूब बुमराह को आसान सा कैच थमा बैठे। सैम खाता भी नहीं खोल पाए और पाकिस्तान को एक तरह से पहली ही गेंद पर झटका लगा। फिलहाल क्रीज पर मोहम्मद हारिस के साथ साहिबजादा फरहान मौजूद हैं। 

Related Articles

Back to top button