मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

नशे में तोड़ी कांच की अलमारी…!, नस कटने से व्यक्ति की मौत

नशे में तोड़ी कांच की अलमारी…!, नस कटने से व्यक्ति की मौत

 मंगलुरु. कर्नाटक के मंगलुरु से करीब 30 किमी दूर उल्लाल के निकट मदूर में एक घरेलू विवाद के दौरान कांच की आलमारी पर प्रहार कर दिया, जिससे इस घटना में नस कटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना बृहस्पतिवार की रात को हुयी, विवाद के दौरान पीड़ित व्यक्ति नशे में था। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान नितेश नायक (38) के रूप में की गयी है । सूत्रों ने बताया कि नितेश का अक्सर अपने पिता और भाई के साथ घरेलू विवाद होता रहता था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात कथित तौर पर एक बार फिर उनके बीच विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान नितेश ने कांच की आलमारी पर जोर से हाथ मारा, जिससे कांच का टुकड़ा चुभने से उसकी नस कट गयी और रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गयी। नितेश की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उल्लाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button