कवर्धा कलेक्टर के ‘कान पकड़वाने’ वाले वीडियो पर बवाल, कर्मचारी संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

कवर्धा। जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा देर से आने वाले कर्मचारियों को कान पकड़वाकर माफी मंगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के बाद जिलेभर के कर्मचारी संगठनों में भारी आक्रोश है और उन्होंने कलेक्टर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
कर्मचारी संगठनों ने इस कार्रवाई को कर्मचारियों की गरिमा के खिलाफ बताया और इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन करार दिया। संगठनों ने राज्य सरकार से मांग की है कि कलेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच की जाए। कर्मचारियों का कहना है कि सार्वजनिक रूप से इस तरह की सजा देना न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि सरकारी सेवा नियमों का भी उल्लंघन है।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने गुरुवार को जिला पंचायत, जिला अस्पताल और शासकीय स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे थे, जिस पर कलेक्टर ने मुख्य गेट पर ही कुर्सी लगाकर देर से आने वालों को रोक लिया और उनसे सार्वजनिक रूप से कान पकड़वाकर माफी मंगवाई।
इस घटना के बाद न सिर्फ कर्मचारी संगठन, बल्कि राजनीतिक दलों ने भी विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस ने कलेक्टर की इस कार्रवाई को ‘तालिबानी मानसिकता’ बताया और राज्य सरकार से जवाब मांगा है कि कलेक्टर को शारीरिक दंड देने का अधिकार किसने दिया।
कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि कलेक्टर के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं। फिलहाल, यह मामला प्रशासनिक गलियारों से लेकर सियासी मंच तक चर्चा का विषय बना हुआ है।