मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

एक नाबालिग सहित तीन की हत्या मामले में जांच दल का करेंगे गठन

बीजापुर। जिले के पैद्दाकोरमा गांव में नक्सलियों द्वारा 13 वर्षीय नाबालिग छात्र अनिल माड़वी और 20 वर्षीय छात्र सोमा मोडियम की हत्या काे लेकर आज गुरूवार काे पत्रवार्ता में बीजापुर में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे क्या कदम उठाए जाने है इस पर चर्चा की जाएगी। उनका यह भी कहना था कि आदिवासी समाज नक्सलवाद की समस्या का समाधान चाहता है। इसलिए निराकरण को लेकर जिस तरह के कदम उठाये जा रहे है, उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। रही बात नक्सलियों से शांति वार्ता की तो आदिवासी समाज हमेशा से मांग करता रहा है कि बस्तर में शांति स्थापित हो। हालांकि यह सरकार का मामला है, सरकार को चाहिए कि वह इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए।

समाज के पदाधिकारी कमलेश्वर सिंह पैंकरा ने कहा कि जो पीड़ित है वे आदिवासी समुदाय से है और आदिवासी समाज हमेशा से ऐसी हिंसा की निंदा करता रहा है, और आगे भी करता रहेगा। इससे पूर्व भी कई मामलों में समाज ने चेताया है। उन्हाेने कहा कि हाल में घटी घटना दुर्भाग्यजनक है, लिहाजा इसे लेकर समाज जल्द एक बैठक करेगा और अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जरूर दर्ज करवाएगा। उन्हाेने कहा कि पैद्दाकोरमा गांव में एक नाबालिग छात्र सहित तीन की हत्या के मामले में बैठक कर घटना की जांच के लिए दल का गठन कर अवगत करवाया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button