मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

इंडिगो की फ्लाइट में फंसे पूर्व CM भूपेश बघेल, तकनीकी खराबी के कारण 40 मिनट तक नहीं खुला गेट

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल तकनीकी खराबी की वजह से गेट खुलने में समस्या हुई। गेट लॉक होने की वजह से वह 40 मिनट तक विमान में फंसे रहे।

रायपुर। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विमानों की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट में मंगलवार को एक बड़ा टेक्निकल फॉल्ट हो गया। दरअसल, रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड तो कर गई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। गेट लॉक होने से करीब 40 मिनट तक यात्री फ्लाइट के अंदर ही बंद रहे।

जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक चातुरी नंद और रायपुर मेयर मीनल चौबे समेत सैंकड़ों यात्री मौजूद थे। फ्लाइट का गेट नहीं खुलने पर यात्री घबराने लगे। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुला और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें: कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से गेट खुलने में समस्या हुई। गेट लॉक होने की वजह से वह 40 मिनट तक विमान में फंसे रहे। बघेल ने बताया कि विमान सीढ़ी वाला नहीं था और उसमें एयरोब्रिज लगता है, उसके चलते दरवाजा नहीं खुल रहा था।

वहीं, सरायपाली से कांग्रेस विधायक चातुरी नंद बताया कि, वे अपने पति के साथ दिल्ली से रायपुर लौट रही थी। इसी दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद टेक्निकल दिक्कतों के कारण फ्लाइट का दरवाजा नहीं खुल रहा था। इस दौरान उनके पति घबरा रहे थे। विधायक ने बताया कि, अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए हादसे के बाद से लोगों में थोड़ा डर है। इसलिए फ्लाइट में बैठे कुछ और भी यात्री थोड़ी देर के लिए घबरा गए थे।

Related Articles

Back to top button