मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

 पुणे.  सेना की दक्षिणी कमान की सैन्य खुफिया (एमआई) इकाई और पुणे पुलिस ने शहर के कोंढवा इलाके में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, इन चारों ने पहले कोलकाता में काम किया था, इसके बाद ये पुणे आ गए जहां ये निर्माण श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे। आरोपियों की पहचान स्वप्न निधुभूषण मंडल (39), मिथुनकुमार दिलीप मंडल (31), रणधीर कुमार मंडल (37) और दिलीप मंडल (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button