छग राज्य हज कमेटी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए कांग्रेस के इमरान, भाजपा के मकबूल को मिला एक वोट

5 सदस्यों ने चुनाव का किया बहिष्कार, 6 सदस्यों ने चुना अध्यक्ष
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद इमरान ने भाजपा के सैयद मकबूल अली को हराया। चुनाव के लिए आम सभा 20 मई को आहूत की गई थी। हज कमेटी के गठन के बाद समिति के नामांकित सदस्यों की पहली बैठक में अध्यक्ष के चुनाव छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, बैरन बाजार में पीठासीन अधिकारी दशरथ लाल साहू की मौजूदगी में कराई गई। समिति के 11 सदस्यों में से 5 सदस्यों ने चुनाव का बहिष्कार किया। 6 सदस्यों ने चुनाव की प्रक्रिया में भाग लिया।

पीठासीन अधिकारी के द्वारा चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए मो. इमरान, अकलतरा और सैयद मकबूल अली बिलासपुर ने आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन के आधार पर अध्यक्ष के चुनाव के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराया गया। चुनाव प्रक्रिया में समिति के दो पदेन सदस्यों को छोड़कर शेष सदस्यों ने हिस्सा लिया। मतदान में कुल छह सदस्यों ने हिस्सा लिया।

मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी सदस्यों सामने मतपेटी खोलकर मतों की गिनती की गई। मो. इमरान को 3 और सैयद मकबूल को 1 मत मिले। दो मत अवैध पाए गए। इस प्रकार मो. इमरान दो मतों के अंतर से अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मो. इमरान ने राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।