मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

नक्सलियों द्वारा सीरिज में लगाये गये पांच आईईडी बरामद

बीजापुर। जिले के थाना बीजापुर एवं कैम्प जैतालुर 13वीं वाहिनी छसबल की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डीमाईनिंग के लिए परगोरना मनकेली की ओर निकली थी। डीमाईनिंग के दौरान आज साेमवार काे मनकेली ग्राम से आगे कच्चे मार्ग पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलाें काे नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए पांच आईईडी को बरामद कर बीडीएस की टीम ने सुरक्षित तरीके से माैके पर ही विस्फाेट कर नष्ट कर दिया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के द्वारा कच्चे मार्ग पर 2-2 किग्रा के तीन बीयर बॉटल एवं 3 से 5 किग्रा वजनी आईईडी एवं दाे टीफिन बम को 3 से 5 मीटर की दूरी में सीरिज में लगाये गये थे, जो कमांड स्वीच से जुड़ा हुआ था। बीडीएस बीजापुर की टीम के द्वारा मौके पर आईईडी को सुरक्षित तरीके से विस्फाेट कर नष्ट किया गया। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुऐ आईईडी बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षाबल कामयाब रहे।‌

 

Related Articles

Back to top button