मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Sports

 सीनियर वर्ग क्रिकेट टीम का चयन 19 मार्च को

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पुरुषों की सीनियर वर्ग क्रिकेट टीम का चयन 19 मार्च को ऊना के इंदिरा स्टेडियम में किया जाएगा। इससे पूर्व टीम के चयन के लिए होने वाले ट्रायल्स के लिए ऊना के जेएनवी पेखुवाला मैदान का चयन किया गया था लेकिन अब यह ट्रायल इंदिरा स्टेडियम में आयोजित होंगे।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि 19 मार्च को हिमाचल की सीनियर वर्ग की टीम के चयन के लिए अब इंदिरा स्टेडियम में ट्रायल्स रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रायल्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ हिमाचली बोनाफाइड, 10वीं का प्रमाणपत्र, आधारकार्ड सहित अन्य दस्तावेज साथ लाने होंगे।

Related Articles

Back to top button