मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Sports

नूर अहमद और माइकल ब्रेसवेल को मिला GBP का बड़ा करार

लंदन । अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई स्पिनर नूर अहमद और न्यूजीलैंड के टी20 कप्तान माइकल ब्रेसवेल को द हंड्रेड ड्राफ्ट में 2,00,000 पाउंड (GBP) के बड़े करार मिले। अहमद को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने चुना, जबकि ब्रेसवेल को सदर्न ब्रेव ने अपने दल में शामिल किया, जो पिछले सीजन के उपविजेता थे।

प्रमुख खिलाड़ियों की नीलामी
जॉर्जिया वोल, जैमी ओवरटन और डेविड वॉर्नर भी प्रमुख हस्ताक्षर में शामिल रहे। वोल, जिन्होंने महिला प्रीमियर लीग में नाबाद 99 रन बनाए थे, को बर्मिंघम फीनिक्स ने चुना। लंदन स्पिरिट ने जैमी ओवरटन को 2,00,000 पाउंड के सौदे में खरीदा, जबकि अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को 1,20,000 पाउंड में शामिल किया। वॉर्नर पहली बार द हंड्रेड में खेलते नजर आएंगे।

अन्य प्रमुख सौदे
इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली (2,00,000 पाउंड  ट्रेंट रॉकेट्स)

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (1,20,000 पाउंड – मैनचेस्टर ओरिजिनल्स)

महिला टूर्नामेंट में पैज स्कॉलफील्ड को ओवल इन्विन्सिबल्स ने 65,000 पाउंड में रिटेन किया।

हालांकि, इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अनसोल्ड रह गए, बावजूद इसके कि उन्होंने खुद को टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध किया था।

टूर्नामेंट और आगामी ड्राफ्ट
इस बार पुरुष और महिला वर्ग में कुल 66 खिलाड़ी ड्राफ्ट किए गए, जिससे ज्यादातर टीमें लगभग पूरी हो गई हैं। हालांकि, वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट के जरिए टीमें अपने स्क्वॉड को और मजबूत करने का मौका पाएंगी।

द हंड्रेड की शुरुआत 5 अगस्त से होगी, जिसमें पहला मुकाबला लंदन स्पिरिट और ओवल इन्विन्सिबल्स के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button