कवर्धा के जनप्रतिनिधियों से कल बात करेंगे मंत्री अकबर

वीडियो कांफ्रेस के जरिए होगी कई मुद्दों पर बात
रायपुर(realtimes) वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (Minister Mohammad akbar)शुक्रवार को रायपुर स्थित अपने आवासीय कार्यलय से अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा के जनप्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से रूबरू होंगे। दरअसल कोरोना संकटकाल शुरु होने के समय से लेकर अब तक श्री अकबर रायपुर में ही हैं। कोरोना की वजह से हुई तालेबंदी के कारण वे अपने निर्वाचन क्षेत्र समेत प्रभार वाले जिलों में भी दाैरा नहीं कर पाए हैं। लिहाजा अब वे वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से कवर्धा के जनप्रतिनिधियों से बात करने वाले हैं।
दोपहर 1 बजे से होगी वीडियो कांफ्रेस
शुक्रवार को वे जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। इस दौरान वे कवर्धा के जिला व जनपद पंचायत के अध्यक्षों, नगर परिषद के अध्यक्ष और विपक्ष के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। मंत्री अकबर बैठक में क्षेत्र के लघु वनोपजों के संग्रहण व मनरेगा के कार्यों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वे कोरोना महामारी के बचाव के संबंध में जिला प्रशासन से चर्चा करेंगे। सभी कार्यालय मंत्री अकबर के कार्यलय से दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीधे जुड़ेंगे।