फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग के दौरान सबको हैरत में डाला अमिताभ ने

मुंबई/एजेंसी(realtimes) बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग के दौरान अपने नॉन स्टॉप अभिनय से पूरी टीम को हैरत में डाल दिया। अमिताभ ने फिल्म के 14 मिनट लंबे सीन को शानदार तरीके से एक ही टेक में पूरा कर दिया।
शॉट के बाद गूंज उठीं तालियां
इस सीन के लिए फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने अपने दोस्त अमिताभ की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि इस फिल्म के ऐतिहासिक दृश्य का हिस्सा बना।’’ साथ ही उनका कहना था कि 14 मिनट के सीन को एक शॉट में ओके करना न केवल मुश्किल है, बल्कि इसके लिए समर्पण की भावना की भी जरूरत होती है।
आनंद पंडित ने कहा कि ‘‘अमित जी ने इस सीन को बखूबी निभाया। इस दौरान सेट पर बिल्कुल खामोशी थी और शॉट ओके होने के बाद तालियां गूंज उठीं। वह वाकई लेजेंड हैं और हम सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं।’’