मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

कतर के अमीर 17-18 फरवरी को भारत आएंगे: विदेश मंत्रालय

कतर के अमीर 17-18 फरवरी को भारत आएंगे: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 17-18 फरवरी को भारत के राजकीय दौरे पर आएंगे और इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि अमीर की यात्रा ‘हमारी बढ़ती बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी’।

 विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि उनके (अमीर के) साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। बयान के मुताबिक, “प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर कतर के अमीर, शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 17-18 फरवरी 2025 को भारत के राजकीय दौरे पर आएंगे।” यह कतर के अमीर का भारत का दूसरा राजकीय दौरा होगा। बयान के मुताबिक, इससे पहले अमीर मार्च 2015 में भारत आए थे।

Related Articles

Back to top button