City
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में किया योग

कवर्धा(realtimes) अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस(International Yoga Day) के अवसर पर वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में योग किया. इस दौरान प्रशासन के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. साथी गणमान्य नागरिक व स्कूली बच्चे भी बड़ी तादाद में एक साथ ग्राउंड में योगा किया.
लगभग एक घंटा तक चले योगाभ्यास में योगा के अनेक आसनों को योगा टीचर के द्वारा कराया गया. मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी शुरू से आखरी तक योग किया और योगा दिवस की शुभकामनाए दी.
कवर्धा के सरदार पटेल मैदान पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें 300000 से अधिक लोगों को एक साथियों का करने का लक्ष्य रखा गया था.