मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

टाउनशिप में दोनों वक्त जलापूर्ति कराने सीएम को पत्र सौंपा जयदीप गुप्ता ने

0 दल्ली राजहरा के बीएसपी क्वार्टरों में पानी का टोंटा

0 भाजपा के युवा नेता जयदीप ने लिया संज्ञान 

दल्ली राजहरा। लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा में बीएसपी नगर प्रशासन द्वारा पूरे टाउनशिप इलाके में फिल्टर्ड पानी की आपूर्ति की जाती है। ग्रीष्म ऋतु के वक्त लगातार गिरते भू-जलस्तर के कारण जलापूर्ति दिन में सिर्फ एक टाइम की जाती रही है, मगर बीएसपी नगर प्रशासन द्वारा इसे अब रूटीन बना लिया गया है। ग्रीष्म ऋतु बीत जाने के बाद भी एक ही टाइम जलापूर्ति की जा रही है। टाउनशिप में रहे बीएसपी कर्मियों और अन्य लोगों को पानी की भारी किल्ल्त से जूझना पड़ रहा है। नगर के युवा भाजपा नेता जयदीप गुप्ता ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तक पहुंचाई है। उम्मीद की जा रही है कि लोगों को जल्द इस संकट से मुक्ति मिल जाएगी।
24 घंटे में सिर्फ एकबार जलापूर्ति की जाने से बीएसपी के ही कर्मी पानी की किल्लत से परेशान हैं।
बीएसपी कर्मियों की इस परेशानी की शिकायत प्राप्त होने पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जयदीप गुप्ता ने संज्ञान लिया और त्वरित निदान हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निज सचिव तुलसी कौशिक के माध्यम से पत्राचार कर आईओसी राजहरा सीजीएम को आदेशित कर दोनों टाइम जलापूर्ति करवाने ने की मांग की है। ताकि टाउनशिप इलाके में निवासरत बीएसपी कर्मियों व अन्य नगरवासियों की फिल्टर्ड पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके। इस मामले में जयदीप गुप्ता ने बताया कि उन्हें बीएसपी कर्मियों से पर्याप्त फिल्टर्ड पानी न मिलने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी। जिसे देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम से मांग पत्र देते हुए उनके निज सचिव तुलसी कौशिक से सार्थक चर्चा की और आग्रह किया कि जल्द जलापूर्ति संबंधी समस्या के निदान कराएं। मुख्यमंत्री द्वारा मांग को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button