मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

बिजली विभाग के पूर्व एमडी की पौने तीन करोड़ की सम्पत्ति जब्त

लखनऊ। बुधवार ईडी ने यूपी में बिजली विभाग के पूर्व एमडी की पौने तीन करोड़ के सम्पति अनंतिम रूप से जब्त किये जाने की जानकारी दी है। ईडी को इसकी शिकायत मिली थी। जांच में यह सम्पत्ति आय से अधिक पाई गई है।

ईडी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत अयोध्या प्रसाद मिश्रा (एमडी), यूपीपीसीएल (उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के मामले में अयोध्या प्रसाद मिश्रा और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर तीन अचल संपत्तियों (यानी, लखनऊ में एक आवासीय फ्लैट और एक वाणिज्यिक दुकान और गोंडा में एक कृषि भूमि ) के रूप में 2.85 करोड़ रुपये की संपत्ति को अनंतिम रूप से कुर्क किया है। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा था कि उसने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के पूर्व प्रबंध निदेशक के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत 2.85 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। धनशोधन का यह मामला उत्तर प्रदेश सतर्कता विभाग की एक प्राथमिकी से जुड़ा है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मिश्रा ने ‘‘निर्धारित अवधि में वैध स्रोतों से कुल 1.92 करोड़ रुपये की आय अर्जित की जबकि संपत्ति निर्माण पर 5.08 करोड़ रुपये खर्च किए गए।’’ 

Related Articles

Back to top button