मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

विस्फोटकों और नक्सल प्रचार प्रसार सामग्री साहित्य के साथ दबोचे गए 4 नक्सली सदस्य

0 बीजापुर के आवापल्ली क्षेत्र में हुई गिरफ्तारी 

जगदलपुर। नक्सली विस्फोट से दहल उठे बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में चार नक्सलियों को विस्फोटकों और नक्सली प्रचार सामग्री व साहित्य के साथ गिरफ्तार किया गया है। आवापल्ली थाना एवं सीआरपीएफ 229वीं बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर मुरदंडा, तिम्मापुर, चिल्कापल्ली एवं बायगुड़ा की ओर निकली थी। मुरदंडा एवं तिम्मापुर मार्ग पर सड़क किनारे 3-4 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हे रोड ओपनिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगी पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों में कोसा माड़वी नेंड्रा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, सन्ना उईका बेलम नेण्ड्रा संगम सदस्य, सन्ना उईका नेंड्रा आरपीसी मिलिशिया सदस्य, मड़कम सुखराम नेंड्रा आरपीसी सीएनएम सदस्य शामिल हैं।

पकड़े गये नक्सलियों से 1 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बीयर बॉटल में बनाए गए बम, बिजली तार, बैटरी एवं नक्सल साहित्य बरामद किए गए। पकड़े गए नक्सलियों से प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सबंध में वैध दस्तावेज मांगा गया। जो किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना बताए। इन सभी के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए बरामद सामग्री को कब्जे में लिया गया एवं उपरोक्त नक्सलियों के विरूद्ध थाना आवापल्ली में वैधानिक लिखा पढ़ी के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button