मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

भाजपा पहले अपने दामन के दाग देखे – दीपक बैज

जगदलपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपों से घिरे सुरेश चंद्राकर के साथ अपना नाम घसीटे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा को आड़ेहाथ लिया है। श्री बैज ने कहा है कि एक जिम्मेदार पत्रकार की हत्या पर यह भाजपा की ओछी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा है कि भाजपा पहले अपने दामन के दाग देखे। अगर किसी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें सुरेश चंद्राकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं और दोनों प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे हैं। पोस्ट में कहा गया है कि कंट्रेक्टर सुरेश चंद्राकर कांग्रेस एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव और पूर्व सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के कट्टर समर्थक हैं। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा की तासीर ही ऎसी है। वह एक कर्मठ पत्रकार की हत्या के मामले पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आती। पूरे राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। प्रायः रोज हत्या, बलात्कार, लूट जैसी जघन्य वारदातें हो रही हैं। बस्तर से लेकर सरगुजा तक, मानपुर मोहला से लेकर कवर्धा तक और रायगढ़ से लेकर राजनांदगांव तक अपराधों एवं अपराधियों की बहार है। सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम है। भाजपा नेताओं के संरक्षण में अपराधी बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। श्री बैज ने कहा कि भाजपाई अपनी सरकार की नाकामी छुपाने अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। सुरेश चंद्राकर पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है, न ही अभी उनका नाम आया है। दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जो अपराधियों को भाजपा की तरह अपराधियों को बचाती नहीं, जैसा कि महिला पहलवानों के मामले में भाजपा ने किया था। अगर सुरेश चंद्राकर आरोपी हैं और उन पर आरोप सिद्ध हो जाती है, तो कांग्रेस अपने पार्टी संविधान के मुताबिक जरूर कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button