नए साल से बदल जाएंगे इन ट्रेनों के नंबर, टिकट बुक करने से पहले चेक कर लें डिटेल्स
नए साल से बदल जाएंगे इन ट्रेनों के नंबर, टिकट बुक करने से पहले चेक कर लें डिटेल्स
नई दिल्ली। रेलगाड़ी से सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना है। नए साल 2025 से कई स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदलने वाले हैं। अगर आप भारतीय रेल से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार ट्रेनों के बदले हुए नंबर के बारे में अवश्य जान लें।
आइए, जानते हैं किन ट्रेनों के नंबर में होगा बदलाव…
एक जनवरी 2025 से 73 स्पेशल ट्रेन के नंबरों में बदलाव होने वाला है। दरअसल, इन बदले हुए नंबरों में जीरो को हटा दिया जाएगा। हालांकि, ट्रेन चलने के समय में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इज्जतनगर मंडल के पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि 05331 लालकुआं-मुरादाबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी से 55302 नंबर से चलेगी, और 05364 लालकुआं-मुरादाबाद ट्रेन का नया नंबर 55304 होगा।
चेक कर लें ट्रेन के नए नंबर
लालकुआं-कासगंज- बरेली सिटी-पीलीभीत रूट
-लालकुआं-कासगंज: ट्रेन 05370 अब 53312 की जगह चलेगी।
-लालकुआं-बरेली सिटी: ट्रेन 05328 अब 55314 की जगह चलेगी।
-कासगंज-लालकुआं: ट्रेन 05369 अब 55311 की जगह चलेगी।
-बरेली सिटी-लालकुआं: ट्रेन 05327 अब 55313 की जगह चलेगी।
-बरेली सिटी-टनकपुर डेमू: ट्रेन 05321 अब 75301 की जगह चलेगी।
-बरेली सिटी-पीलीभीत: ट्रेन 05329 अब 55315, 05339 अब 55317, और 05311 अब 75303 की जगह चलेगी।
-अनारक्षित ट्रेनों में, ट्रेन 05385 अब 55319, 05386 अब 55316, 05330 अब 55318, और 05340 अब 55320 की जगह चलाई जाएगी।
मुरादाबाद-काशीपुर-रामनगर रूट
-मुरादाबाद-काशीपुर: ट्रेन 05365 अब 65305, और 05353 अब 65307 की जगह चलेगी।
-काशीपुर-रामनगर: ट्रेन 05409 अब 55305 की जगह चलेगी।
-मुरादाबाद-रामनगर: ट्रेन 05367 अब 65309 की जगह चलेगी।
-काशीपुर-कासगंज: ट्रेन 05335 अब 55308 की जगह चलेगी।
-काशीपुर-बरेली सिटी मेमू: ट्रेन 05352 अब 65302 की जगह चलेगी।
-लालकुआं-काशीपुर: ट्रेन 05383 अब 55309 की जगह चलेगी।
-बरेली सिटी-रामनगर मेमू: ट्रेन 05351 अब 65301 की जगह चलेगी।
-कासगंज-काशीपुर: ट्रेन 05336 अब 55307 की जगह चलेगी।
फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज रूट
-फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज: ट्रेन 05344 अब 55348, और 04136 अब 54158 की जगह चलेगी।
-फर्रूखाबाद-कानपुर सेंट्रल: ट्रेन 04134 अब 54156 की जगह चलेगी।
-कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद: ट्रेन 04135 अब 54157 की जगह चलेगी।
-कानपुर सेंट्रल-फर्रूखाबाद: ट्रेन 04133 अब 54155, और 05343 अब 55347 की जगह चलेगी।
पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट
-पीलीभीत-शाहजहांपुर: ट्रेन 05381 अब 55349, 05417 अब 55351, और 05395 अब 55353 की जगह चलेगी।
-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित गाड़ी: ट्रेन 05396 अब 55354 की जगह 1 जनवरी से चलेगी।