मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूलों में होगा प्री बोर्ड, शिक्षा सचिव ने जारी किया पत्र

रायपुर। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षा होगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा सचिव ने पत्र जारी कर दिया है। सभी कलेक्टर और DEO को जारी निर्देश में स्कूल शिक्षा सचिव ने 9 बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि राज्य के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 10 वीं एवं 12 वी के परीक्षा परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहते हैं।

शासन द्वारा परीक्षा परिणामों को गुणवत्ता उन्नयन के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए सत्र 2024-25 से राज्य के समस्त शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित किये जानें का निर्णय लिया गया है। प्री बोर्ड परीक्षा आयोजन किये जाने हेतु निम्नानुसार निर्देश प्रदान किये जाते हैं।

Related Articles

Back to top button