भारत-अमेरिका संबंध ट्रंप के तहत और मजबूत होंगे: चिराग पासवान
भारत-अमेरिका संबंध ट्रंप के तहत और मजबूत होंगे: चिराग पासवान
पटना । केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तहत भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे। पासवान ने कहा कि ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘अच्छी मित्रता” है।
पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री की ट्रंप के साथ हमेशा अच्छी मित्रता रही है। उनके संबंध उस समय भी सौहार्दपूर्ण रहे जब ट्रंप सत्ता से बाहर थे। मौजूदा परिदृश्य में, भारत-अमेरिका संबंध मजबूत होने वाले हैं।” केंद्रीय मंत्री ने कनाडा में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को कथित तौर पर बढ़ावा देने को लेकर वहां के जस्टिन ट्रूडो प्रशासन की आलोचना की। कनाडा में एक मंदिर के बाहर हाल में हुए हिंसक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘घटना निंदनीय है और कनाडाई सरकार के रुख के बारे में चिंता पैदा करती है जो हिंदू विरोधी और खालिस्तान समर्थक है।” लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों तथा कई स्थानों पर उपचुनावों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में एकतरफा नतीजे आने का भी अनुमान जताया। पासवान ने कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह बिहार में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करूंगा, जहां मेरी पार्टी उपचुनाव वाली सभी चार विधानसभा सीट पर राजग की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। मैं झारखंड में भी प्रचार करूंगा, जहां मेरी पार्टी चतरा सीट पर चुनाव लड़ रही है और शेष सीट पर अपने सहयोगियों को समर्थन दे रही है।” उन्होंने प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को निधन हो जाने पर भी शोक व्यक्त किया।